मुरादाबाद! समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजवादी चिंतक हाजी तालिब अंसारी ने उपचुनाव में सपा की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया और कहा की झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज़ होने वाली मोदी सरकार व नफरत की बुनियाद पर शासन चलाने वाली उ प्र की योगी सरकार को जनता ने सबक सिखा दिया है अखिलेश यादव ने देश के सामने उ प्र में जो
विकास का मॉडल पेश किया उसकी नज़ीर पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिलती ! अखिलेश यादव भारत का भविष्य व फासिस्ट ताक़तों के पतन का प्रतीक हैं सपा मुहब्बत की बुनियाद पर खुशहाल भारत का निर्माण करना चाहती है और भाजपा नफरत के नाम पर देश की जनता को बांटना चाहती है गौरखपुर व फूलपुर छोटे बड़े मुख्यमंत्रियों की कर्मभूमि है जहा सपा ने जीतकर यह साबित कर दिया की जनता के दिलों में आज भी अखिलेश यादव बसे हैं और हिंदुस्तान के हर धर्म वर्ग व सम्प्रदाय के लोग उनसे बे पनाह मुहब्बत करते है
अंसारी ने कहा कि इस उपचुनाव में अखिलेश यादव जी ने अपनी राजनीतिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर यह भी संकेत दिया कि वह ही आज की राजनीती के महानायक है भाजपा ने जिस तरह पुरे हिंदुस्तान को भगवा की ज़द में लेने का अभियान चला रखा था उसे अखिलेश यादव जी ने रोक दिया! भाजपा ने उत्तर प्रदेश के जिस फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवा ब्रिगेड के नायक के रूप में चुनाव प्रचार में देश के विभिन्न प्रान्तों में पेश किया था उन्ही भगवा ब्रिगेड के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जो भाजपा का भगवा किला कहलाता था वहां अखिलेश यादव जी ने सपा का परचम लहरा कर यह साबित भी कर दिया कि वही आज की राजनीती के महानायक हैं अखिलेश जी ने बहन मायावती की तरफ दोस्ती का हाथ बढाकर एक अभूतपूर्व कार्य किया जिसे भारतीय राजनीती में एक नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है देश के युवा अखिलेश यादव की तरफ उम्मीदों भरी नज़रो से देख रहे है प्रधानमंत्री जी ने पकोड़ा बेचने की सलाह देकर देश के पढ़े लिखे नोजवान का अपमान किया और अखिलेश यादव ने लैपटॉप देकर नोजवानो को विकास का अवसर दिया
हाजी तालिब अंसारी वरिष्ठ सपा नेता व समाजवादी चिंतक
मुरादाबाद 9897790375