'बुआ-भतीजा' की जोड़ी ने बीजेपी का साफ किया सूपड़ा, रूठे चाचा अखिलेश से हुए खुश

Update: 2018-03-15 07:45 GMT
नई दिल्ली: उत्तर प्रेदश लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व की जमकर तारीफ हो रही है. अब तक समाजवादी पार्टी में अखिलेश से नाराज रहे उनके चाचा ने ट्वीट कर बधाई दी है. हालांकि उन्होंने अखिलेश यादव के नाम का जिक्र अपने ट्वीट में नहीं किया.
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, ''समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर फूलपुर एवं गोरखपुर संसदीय क्षेत्र की जनता, समाजवादी पार्टी के कुशल नेतृत्व, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं विजयी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई . कड़ी मेहनत व सामाजिक न्याय की साझी जमीन पर लिखी गई यह खूबसूरत कहानी मील का पत्थर साबित हो, ऐसी मंगल कामना.''
आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में अखिलेश के बढ़ते कद से नाराज हो गये थे. वहीं अखिलेश ने पार्टी की कमान खुद हाथ में लेने के साथ अपने पिता मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष पद और चाचा शिवपाल यादव को पार्टी पदाधिकारी के पद से हटा दिया था. ये तल्खी आये दिन देखने को मिल जाती है. यहां तक की शिवपाल यादव अलग पार्टी बनाने का भी जिक्र कर चुके हैं.
बुआ-बबुआ आए साथ
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने बुधवार को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की है. गोरखपुर में एसपी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,961 मतों से हराया. वहीं फूलपुर में एसपी के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 मतों से मात दी. गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अभी तक की अपनी चिर-प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी को उप चुनाव में समर्थन का ऐलान किया था और इसका साफ दिखा. उपचुनाव में जीत के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती से मिलने उनके आवास पर गए. दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. अघोषित गठबंधन को मिली जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने 'बुआ-बबुआ जिंदाबाद' के नारे लगाए.

Similar News