उपचुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा....

Update: 2018-03-15 07:29 GMT

उपचुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा ये जीत बड़ा राजनीतिक संदेश है. ये दबे कुचले समाज की जीत है. जीतने वाले दोनों सांसद युवा.ये एक बहुत बड़ी जीत है. नट-बोल्ट ठीक करने वाले इंजीनियर जीते. प्रवीण निशाद ने गोरखपुर से साइकिल को दौड़ाया है नौजवान कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाई. फूलपुर में कमल मुरझा गया और नागेंद्र पटेल को जीत मिली. दोनों युवा सांसदों की जीत हुई. दोनों युवा नेताओं की जीत हुई. युवा पहले से ज़्यादा काम करें. योगी सरकार ने सामजवादी पेंशन छीन लिया, हम लौटे तो पेंशन बढ़ेगा. अब घमंड दूर होगा, भाषा बदल जाएगी. राहुल जी की बधाई आई है और मैंने भी उन्हें धन्यवाद कहा है. जीत पर मुलायम सिंह ने भी बधाई दी. वहीं उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें ख़राब नहीं होतीं तो ये जीत और बड़ी होती.

कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. वहीं अमर सिंह पर उन्होंने कहा कि भतीजा अंकल को जानता है और अंकल भतीजे को जानते हैं. वही व्यक्ति सफल है जो पुरानी बातें भूल जाता है. 

Similar News