गोरखपुर और फूलपुर जीत पर सैफई में जश्न, 6 साल बाद सैफई में मनाई गई जीत की खुशी
सैफई (इटावा) गोरखपुर व फूलपुर में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की जीत पर सैफई में जमकर खुशी मनाई गई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई पटाखे चलाकर खुशियों का इजहार किया सैफई में यह खुशी 6 साल बाद लौटी है इससे पहले खुशी का माहौल तब था जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी 5 साल तक चली अखिलेश सरकार के जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने उनकी सरकार को 1 साल पूरा हो गया लेकिन सरकार द्वारा अभी तक जनहित में कोई कार्य न किए जाने से गोरखपुर बा फूलपुर की जनता ने पूरी तरह भाजपा को नकार दिया और दोनों लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीते इस की जीत पर सैफई में खुशी का माहौल रहा और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत का जश्न मनाया और बधाई दी।
इस अवसर पर यश भारती से सम्मानित सैफई गांव के प्रधान दर्शन सिंह यादव, सपा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य, राम नरेश यादव विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर, गनेश फौजी मोहनपुर, नरेश चंद यादव प्रधान नरहोली, मुकेश गुप्ता प्रधान लछवाई, रामवीर सिंह यादव पूर्व प्रधान, भारत सिंह यादव ठेकेदार, नृपेंद्र यादव पूर्व प्रधान, आदेश वीर, प्रवीण कुमार अमलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे