अतिक्रमण अभियान में उजाड़े गये छोटे दुकानदारों को बसाने को लेकर डीएम से मिला सपा प्रतिनिधि मण्डल

Update: 2018-03-14 14:05 GMT
सौंपा सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन 
फैजाबाद। अतिक्रमण अभियान में उजाड़े गये गरीब व छोटे दुकानदारों को बसाने और होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिये समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल अयोध्या के व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार पाठक से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को एक सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी से कहा कि अतिक्रमण अभियान से अयोध्या के व्यापारियों व आम नागरिकों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या के रानोपाली, टेढ़ी बाजार चौराहा, श्रीराम अस्पताल के पास, नया घाट आदि क्षेत्रों में पुश्त दर पुश्त से व्यापार करने वाले स्थायी दुकानदारों को भी उजाड़ा गया है। इनको पुन बसाने की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाय। उन्होंने कहा कि गरीब व छोटे दुकानदारों वेडिंग जोन बनाकर बसाया जाय। श्री पाण्डेय ने कहा कि नयाघाट के आस-पास के क्षेत्रों के सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को पुनः बसाया जाय और आर्थिक मदद भी की जाय। श्री पाण्डेय ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार पाठक ने सपा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस मामले को अयोध्या जाकर स्वयं देखेंगे और अतिक्रमण में हटाये गये गरीब दुकानदारों व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों से बातचीत की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण अभियान से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। दुकानों आदि के चबूतरे हटाये जाने से ग्राहकों को दुकानों में जाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कई लोग चोट भी खा चुके हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, के0के0 गुप्ता, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, मनोज जायसवाल, हामिद जाफर मीसम, चन्द्रभान यादव, व्यापारी नेता नन्द कुमार गुप्ता नन्दू, शक्ति जायसवाल, मुकेश जायसवाल, विशाल दूबे, राकेश यादव, महेन्द्र गुप्ता, देवानन्द रावत, विपिन राय, सोनू तिवारी आदि मौजूद थे।!

Similar News