गोरखपुर में योगी को बड़ा झटका, 10 हजार से जादा वोटोंं से आगे निकली समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। इन सीटों पर मतगणना शुरू हो गयी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल आरओ का होगा। मतों की गणना का परिणाम एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा आरओ माइक से भी घोषणा करेंगे।
UP By- Election Result 2018 LIVE UPDATE
12.59 PM: फूलपुर में सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15759 वोटों से आगे चल रहे हैं। 12 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 131978 वोट और बीजेपी को 116219 वोट मिले।
12.46 PM: गोरखपुर में तेजी से आगे निकलते हुए एसपी करीब 10 हजार वोटोंं से आगे चल रही है। आठ राउंड की गिनती में समाजवादी पार्टी करीब 10598 वोटों से आगे चल रही है। 8वें राउंड के बाद बीजेपी को 108829 और सपा को 119427 वोट मिले हैं।
12.38 PM: गोरखपुर में 6 राउंड की गिनती होने तक सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 89950, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल को 82811 वोट मिले।
12.34 PM: छठे राउंड के बाद गोरखपुर में सपा 7139 वोट से आगे चल रही है। सपा बीजेपी पर दबाव बनाती दिख रही है।
12.25 PM: गोरखपुर में सपा करीब 3760 वोटों से आगे चल रही है।
12.08 PM: फूलपुर में सपा 14,299 वोटों से आगे चल रही है। 10वें दौर की गणना में यह आंकड़ा मिला।
12.03 PM: गोरखपुर में चौथे राउंड में एसपी 2962 वोट से आगे चल रही है। योगी की सीट पर बीजेपी पीछे जाती दिख रही है।
11.42 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी 10 हजार वोटों से आगे चल रही है। यूपी चुनाव में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है।
11.38 AM: गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ा झटका मिला है। समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे चल रही है।
11.20 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है। फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक सपा को 54562 और BJP को 47631, निर्दलीय अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं।
11.12 AM: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में केवल पहले राउंड की मतगणना का पता लग पाया है जबकि आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है। मतगणना केंद्र में डीएम मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा है। डीएम ने सुस्त मतगणना का बहाना बनाया है।
11.05 AM: गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को अब तक 15577 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13911 वोट मिले हैं।
10.42 AM: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फूलपुर में कम मतदान से असर पड़ा है लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में होगा।
10.23 AM: फूलपुर में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा के नागेंद्र पटेल को 22460 वोट मिले हैं,वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय अतीक अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं।