किसानों के मसले पर सपा का वॉकआउट

Update: 2018-03-14 01:19 GMT
किसानों की ऋण माफी योजना का लाभ आम किसानों को नहीं मिलने का आरोप लगाकर सपा ने मंगलवार को विधान परिषद से वाकआउट किया। प्रश्नकाल में शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने ऋण मोचन योजना के तहत अलग-अलग वर्ग के किसानों को योजना का लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया। श्री त्रिपाठी ने प्रदेश की ऋण मोचक योजना के तहत आजमगढ़ के कितने किसानों को इससे लाभ मिला तथा एक़ हजार से कम ऋण माफी वाले किसानों की संख्या बताने की मांग की। कृषि मंत्री के जवाब के बाद सपा के शतरुद्र प्रकाश और आनन्द भदौरिया ने पूरक प्रश्न करते हुए पूछा कि योजना का बजट 36 हजार करोड़ है और अब तक करीब 21 हजार करोड़ ही इस योजना में खर्च हो सका है। ऐसे में बची हुई राशि को सरकार कहां खर्च करेगी।
गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक समित व खन्ना समिति की जांच रिपोर्ट विधान परिषद के पटल पर रखी जाएगी। सभापति रमेश यादव ने मंगलवार को दोनो समितियों की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सपा के शतरुद्र प्रकाश, संजय लाठर एवं नेता विरोधी दल अहमद हसन ने रिवर फ्रंट का मुद्दा उठाते हुए दोनों जांच समितियों की रिपोर्ट को छिपाए जाने का आरोप लगाया।

Similar News