नौकरी वाले भी इस सरकार में बेरोजगार हो गए : माता प्रसाद पांडेय

Update: 2018-03-09 13:17 GMT
गोरखपुर विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है। पिछली सरकार में जो लोग नौकरी में थे, इस सरकार में बेरोजगार हो गए। लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वह शुक्रवार को संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। भाजपा सरकार पर हमला करते हुए माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जनता इस सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। 
झूठ बोलने की आदी सरकार ने पहले किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की बात कही, फिर एक लाख का कर्जा और उसके बाद उसको विभिन्न स्तरों पर बांट दिया। किसानों को ऋण माफी का लाभ नहीं मिलने से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को एक बार या दो बार भ्रम में डाला जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं। भाजपा जनता को गुमराह करने में अब कामयाब नहीं होगी। 

Similar News