भाजपा दहशत में, मुख्यमंत्री सारे काम छोड गोरखपुर में डेरा डाले हैंः राम गोविंद चौधरी

Update: 2018-03-09 13:16 GMT
गोरखपुर - विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि भाजपा दहशत में आ गई है। मुख्यमंत्री सारे काम छोडक़र गोरखपुर में डेरा डाल दिए हैं। मंत्री और अधिकारी पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी, प्रधान, बीडीसी सदस्यों के साथ जनता को डरा व धमका रहे हैं। हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि गुरु गोरखनाथ, बाबा मछंदरनाथ का आशीर्वाद इस बार पीठाधीश्वर नहीं बल्कि उनके भक्त को मिलेगा।
लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वह शुक्रवार को संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब आचार संहिता लागू होने के बावजूद मंत्री अपने विभागों में बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कराने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा न होने पर अंजाम भुगतने की बात कही जा रही है। पंचायती राज मंत्री ब्लाकों तक जाकर प्रधान व पंचायत सचिवों को एक-एक बूथ का वोट देखने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षामंत्री स्कूलों में शिक्षकों को चेतावनी जारी कर रहे हैं।
जिस जिलाधिकारी को हाईकोर्ट ने हटाने के निर्देश दिए हैं सरकार उसी को तैनात कर निर्वाचन कार्य करा रही है। सरकार इस चुनाव में पूरी तरह बेईमानी कराने पर लग गई है। इसकी शिकायत कई दलों के लोगों ने की है। सपा ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय स्तर पर प्रेक्षक से मुलाकात कर इसकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर सभी की आस्था का केंद्र है। हर प्रत्याशी चुनाव के दौरान मंदिर-मस्जिद, देवी-देवताओं के आगे मत्था टेकता है। हमने भी वहां मत्था टेका है। हमें उम्मीद है कि इस बार हमें आशीर्वाद मिलेगा।

Similar News