मैनपुरी - सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी हैं, वह हिंदू हैं ही नहीं। योगी का कोई जाति या धर्म नहीं होता। ये बयान उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान पर दिया, जिसमें योगी ने कहा था कि मैं हिंदू हूं और ईद नहीं मनाता। गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में यहां पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल ने राज्यसभा चुनाव के बारे में कहा आने वाले समय में समाजवादी पार्टी का भविष्य उज्ज्वल है।
रामगोपाल यादव ने दावा किया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुत पीछे चली जाएगी।