हमलावर हुए अखिलेश. अखिलेश के भाषण के महत्वपूर्ण अंश

Update: 2018-03-08 00:31 GMT

गोरखपुर  : राजनीति की नौजवान पीढ़ी को चंपा देवी पार्क का नजारा बुधवार को 'सियासत के समीकरण' समझा गया। हाल-फिलहाल के दौर में किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी जब एक खंबे पर 'साइकिल' और 'हाथी' का झंडा एक साथ शान से लहराएगा। मैदान में जुटी हजारों की भीड़ 'मुलायम-अखिलेश' और 'कांशीराम-मायावती' जिंदाबाद का नारा एक साथ लगाएगी। सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनता से वोट की अपील करने के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न केवल सपा, बसपा, निषाद, पीस पार्टी और रालोद की एकजुटता का संदेश दिया बल्कि भाजपा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनका तेवर बिल्कुल तल्ख नजर आया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर सपाइयों के साथ-साथ सभी दलों ने जबरदस्त तैयारी की थी। एयरपोर्ट से लेकर चंपा देवी पार्क तक जिस सड़क से भी अखिलेश की लाल बस गुजरी वहां समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चंपा देवी पार्क में सपा, बसपा के साथ निषाद पार्टी के हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का तालियों और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। अखिलेश के संबोधन से पहले सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद, दिग्गज नेता माता प्रसाद पांडे, रामगोविंद चौधरी, ब्रrा शंकर त्रिपाठी, आरके चौधरी, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, रामभुआल निषाद, विजय बहादुर यादव, राजमती निषाद, अमरेन्द्र निषाद के अलावा निषाद पार्टी के डा. संजय निषाद, पीस पार्टी के डाक्टर अयूब आदि ने भी संबोधित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में हुए कार्यो को भी भाजपा अपना बता रही है। एम्स की जमीन हमने दी लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज में 500 वार्ड का अस्पताल और इंसेफेलाइटिस वार्ड में सुविधाएं हमने बढ़ाई थी। गोरखपुर-देवरिया फोरलेन, कुशीनगर में एयरपोर्ट सपा सरकार की देन है। जो सिलेंडर गरीबों को बांटे गए थे आज वह भरे ही नहीं जा पा रहे हैं।

सपा की इस जनसभा में प्रदेश भर के नेता जुटे थे। जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, महानगर अध्यक्ष जिया उल इस्लाम, अवधेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद यादव, सन्नी यादव, सीपी चन्द, राधेश्याम सिंह, रमाशंकर विद्यार्थी, शैलेन्द्र यादव ललई, उदयवीर सिंह, सुनील यादव साजन, राजेश यादव राजू, अरविंद सिंह, मोहसिन खान, अखिलेश सिंह, अनूप श्रीवास्तव, राजपाल कश्यप, शारदा देवी, मोहम्मद एबाद, विजय श्रीवास्तव, बृजेश यादव सिंहासन यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, मैना भाई, नगीना साहनी जफर अमीन डक्कू, मनुरोजन यादव, कीर्तिनिधि पांडेय, गीतांजलि यादव, विश्वजीत त्रिपाठी सोनू, गीता सिंह, कलकता सिंह, लोकदल के डाक्टर मसुद , यशपाल रावत आदि मौजूद थे

सपा समर्थक विनोद के शरीर पर बना अखिलेश, डिंपल व अन्य का टैटू'भाजपा, झूठ और प्रशासन के बल पर दांव खेल सकती है, ऐसे में आगामी तीन दिनों तक गांधी जी के बंदर बने रहें, न उनकी सुने, देखें और न बोले। 'भाजपा ने समाजवादी पेंशन बंद कर दी। 2022 में हमारी सरकार बनेगी तब इसकी भरपाई कर हम इसे 500 से बढ़ाकर 2000 कर देंगे। 'सपा सरकार में हर यादव थानेदार मेरा रिश्तेदार हो जाता था, अब योगी बताएं कि लखनऊ से गोरखपुर तक किस जाति के लोगों का कब्जा है। 'मेडिकल कांड के बाद पीड़ितों पर मरहम की बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का इलाज सरकार का काम नहीं, उनके मंत्री ने कहा इस मौसम में तो मौतें होती ही हैं। 'सपा की सरकार बनेगी तो आक्सीजन कांड की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

मंच पर आया पीड़ित परिवार: मेडिकल कालेज में आक्सीजन कांड के पीड़ित परिवारों को भी मंच पर लाया गया था। इन परिवार के लोगों की भावना को उनकी तरफ से डा. मधु ने पढ़कर सुनाया। उन्होंने उस घटना को जिंदगी का सबसे बड़ा कष्ट बताया।

Similar News