सड़क दुर्घटना में बसपा नेता टेल्हू सोनकर समेत 4 मरे

Update: 2018-03-06 05:47 GMT
गोरखपुर : वैवाहिक समारोह में शामिल होकर रुद्रपुर लौट रहे बसपा नेता टेल्हू सोनकर समेत 4 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। टेल्हू की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने कार को काट कर मृतकों के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना मंगलवार की अल सुबह तकरीबन 1.30 बजे हुई। दुर्घटना के शोक में स्थानीय लोगों ने बड़हलगंज बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। 
इस दुर्घटना में बड़हलगंज कस्बा के चिल्लूपार मोहल्ला निवासी कैलाशपति सोनकर के लड़के की बारात देवरिया जनपद के रूद्रपुर में गई थी। कस्बे के वरिष्ठ सभासद 50वर्षीय टेल्हू सोनकर पुत्र अयोध्या सोनकर, 38 वर्षीय श्रवण पटवा पुत्र कैलाश पटवा, 33 वर्षीय धर्मवीर सोनकर पुत्र नारायण सोनकर व 28 वर्षीय लल्लू जायसवाल पुत्र हंसराज जायसवाल कार में सवार थे। दुर्घटना में टेल्हू सोनकर समेत चार की मौत हो गई। बड़हलगंज के रहने वाले केपी सोनकर के बेटे की बारात सोमवार को रुद्रपुर के रामचक गांव के बरैया टोला में सिंधी सोनकर के घर गई थी।
बारात से लौटते समय रात करीब 1.30 बजे रूद्रपुर थाने के पिपरा कछार के पास पेड़ से गाड़ी टकरा गई। कार में सवार तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। 
घायलों की पहचान विन्ध्याचल जायसवाल उम्र 36, मनोज मदेशिया उम्र 26, अमरनाथ सोनकर उम्र 25 के रूप में हुई है।  घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कस्बे में शोक की लहर
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कस्बे में शोक की लहर है। मृतकों के परिवारों में चीख पुकार मची है। लोग उन्हें दिलासा देने का हौसला भी लोग नहीं जुटा पा रहे हैं। 

Similar News