दलित-पिछड़े एक होंगे तो मुलायम-कांशीराम का सपना पूरा होगा : साजन

Update: 2018-03-05 07:58 GMT
अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले सपा नेता और मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव काउंसिल सुनील सिंह यादव ने साफ़ कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्यसभा चुनाव में सपोर्ट करने को लेकर पार्टी के भीतर भी काफी सकारात्मक माहौल है. सुनील के मुताबिक बसपा ने फूलपुर और गोरखपुर में हमारा साथ देकर एक अच्छा संदेश दिया है, हमसे भी राज्यसभा चुनावों के दौरान इसी तरह का व्यवहार अपेक्षित है.
सुनील ने कहा कि ये यूपी की राजनीति में एक एतिहासिक क्षण है. अब सपा-बसपा साथ मिलकर मुलायम सिंह यादव और कांशीराम जी के सपनों को पूरा करने की धिषा में आगे बढ़ सकते हैं. पिछड़ों और दलितों को काफी पहले साथ आ जाना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी भी उपचुनावों में बसपा के इस सकारात्मक कदम को उम्मीदों से देख रही है. राज्यसभा में सपोर्ट करने का फैसला पार्टी हाईकमान का है लेकिन मुझे भरोसा है कि ये होने जा रहा है.
उधर उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन के ऐलान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सफाई दी है. इसके साथ ही मायावती ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन भी मांग लिया है. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को हराने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है. मायावती ने कहा कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. वहीं 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर सपा और बसपा के बीच गठबंधन की बातें आधारहीन हैं. अभी गठबंधन के बारे में फैसला नहीं लिया गया है.

Similar News