लखनऊ- 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी अपनी पूरी तैयारियां कर लेना चाहती है। इसके लिए फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से सभी बड़े नेता गोरखपुर में डेरा जमाए हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जल्द ही यहाँ पर आकर जनसभा संबोधित करेंगे और जनता से सपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। अखिलेश यादव के गोरखपुर आने का कार्यक्रम भी सपा की तरफ से जारी हो चुका है।
समाजवादी पार्टी के गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा मे सेक्टर 18 के बूथ लेबल कार्यकर्ताओं की मीटिग ली गई, जिसमे प्रभारी निरिक्षक MLC राजेश यादव 'राजू' MLC सुनिल सिह यादव ,पूर्व मंत्री नैमुल हसन साहब,पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव आदि नेता मौजूद रहे।सेक्टर प्रभारी राजेश यादव 'राजू' के नेतृत्व मे बूथ लेबल कार्यकर्ताओं की मीटिंग की गई , जिसमे सभी बूथ प्रभारी एवं कार्यक्रताओ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ई.प्रवीण निषाद को जिताने का संकल्प लिया
समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी। यही कारण है कि उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ास ध्यान दे रहे हैं।