लखनऊ की सड़कों पर लड़कियां भी बाइक टैक्सी चलाएंगी। इसके लिए प्राइवेट दो पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेेंस होना जरूरी होगा। उधर, आरटीओ ने मंगलवार को चार बाइक टैक्सी का पंजीकरण करने के बाद उबर कंपनी को परमिट जारी किए। मौके पर तीन बाइक टैक्सी का भौतिक सत्यापन भी हुआ।
जल्द ही ओला को भी परमिट जारी करने का सिलसिला शुरू होगा। आरटीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उबर ने तीन बाइक टैक्सी को संभागीय परिवहन कार्यालय में उतारा था। भौतिक सत्यापन में पाया गया कि मानक के अनुसार इनके चारों ओर दो इंच की पीली पट्टी नहीं थी। तीनों बाइक टैक्सी मेें पीली पट्टी बनवाकर निरीक्षण कराने को कहा गया है। बताया कि लड़कियों के बाइक टैक्सी चलाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
आरटीओ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक टैक्सी की बुकिंग को उबर अलग से एप नहीं लाएगी। उबर के कार बुकिंग के एप पर ही बाइक बुक करने का विकल्प होगा। इसके बारे में जल्द ही कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।
बाइक टैक्सी के मानक
- बाइक के आगे एवं पीछे लिखा हो ठेका वाहन बाइक टैक्सी।
- बाइक टैक्सी पर परमिट धारक का नाम, पता मोबाइल नंबर अंकित हो।
- बाइक टैक्सी के ड्राइवर के आचरण एवं पते का सत्यापन कराया जाए।
- बाइक टैक्सी में छह माह में सीएनजी किट का लगना जरूरी।
- बाइक टैक्सी में शिकायत पत्रिका का होना अनिवार्य होगा।
- बाइक टैक्सी का परमिट हस्तांतरित नहीं हो सकेगा।
- बाइक टैक्सी का ड्राइवर एवं यात्री लगाएंगे हेल्मेट, होगा बीमा