बिलारी के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में वीडीओ सुधा आर्य ने किया औचक निरीक्षण
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रुस्तम नगर सहसपुर में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी सुधा आर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना की स्थिति को जाना और ग्रामवासियों से जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में संचालित सभी योजनाओं का मौके पर निरीक्षण करने के बाद उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा और सभी ग्राम वासियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अनेकों ग्राम वासियों से योजनाओं के बारे में पूछताछ की।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद