यूपी एटीएस ने बिहार के गया से संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अनवर, मो शामी को गिरफ्तार किया. पिछले दिनों लखनऊ से गिरफ्तार शेख अली अकबर से पूछताछ में एटीएस को इनका सुराग मिला था . दोनों कश्मीर में आतंकियों को पैसा भेजते थे. दरअसल 5 फरवरी को एटीएस ने लखनऊ से शेख अली अकबर को गिरफ्तार किया. पता चला कि इसके संबंध कश्मीर में 3 फरवरी को गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकियों से हैं.
जांच में एटीएस ने पाया कि अली अकबर ने आतंकियों को असलहा सप्लाई के लिए रकम भी ली है. एटीएस ने बैंक एकाउंट के जरिए कश्मीर से मिली रकम भी बरामद कर ली. इसके बाद न्यायालय ने अकबर को पुलिस रिमांड पर भेजा. पूछताछ में एटीएस को गया के रहने वाले मोहम्मद अनवर और मोहम्मद शामी का पता चला. पता चला कि मोहम्मद अनवर का संबंध अकबर से है.
इसके बाद एटीएस के डीएसपी विजय मल यादव की अगुवाई में एक टीम गया गई. यहां मोहम्मद अनवर और मोहम्मद शामी के गिरफ्तार कर लिया गया. एटीएस अभी इनसे पूछताछ कर रही है. जांच में पता चला है कि दोनों कश्मीर में पैसा भेजने का काम करते थे. यही नहीं अनवर के फोन से पाकिस्तान, कश्मीर, मुंबई भी बात हो रही थी.
वहीं शेख अली अकबर से एटीएस को पूछताछ में पता चला कि व्हॉट्सएप कॉल के माध्यम से वह आतंकियों के संपर्क में आया था. वह खुद भी कॉल करता था. पता चला कि इसे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया था लेकिन वह जा नहीं पाया.
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के बयान में अली का संबंध आतंकियों से होना पता चला है. यही नहीं इसने जम्मू कश्मीर से 40 हजार रुपए हथियार सप्लाई के लिए हासिल किए. ये खुद उस बात को स्वीकार कर रहा है, साथ ही बैंक से भी प्रमाणित किया जा चुका है. इसके फोन में जेहादी वीडियो आदि मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.