बाबरी मस्जिद पर कोई समझौता नहीं, झुकने वाले अल्लाह को देंगे जवाब: ओवैसी

Update: 2018-02-11 08:10 GMT
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक़ को लेकर समझौते की गुंजाइश से साफ़ इनकार करते हुए आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ''बाबरी मस्जिद के बारे में, यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि एक बार जब मस्जिद बन जाती है तो अनंतकाल तक यह मस्जिद रहती है. कोई समझौता नहीं होगा. जहां तक बाबरी मस्जिद की बात है, मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्लाह के सामने जवाबदेह होंगे.''

ओवैसी ने एक बैठक के दौरान कहा, 'बोर्ड ट्रिपल तलाक हो या फिर बाबरी मस्जिद दोनों ही मुद्दों समझौता न करने के मुद्दे पर ही टिका रहा है. साथ ही आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को साफ कर दिया कि अयोध्या मुद्दे पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं है क्योंकि ''जब एक बार मस्जिद बनती है तो अनंत काल तक यह मस्जिद रहती है.''

ध्यान रहे बाबरी मस्जिद विवाद और तीन तलाक के मुद्दे पर चर्चा के लिए हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में शामिल हुए सलमान हुसैन नदवी ने कहा था कि हंबली मसलक के मुताबिक, मस्जिद दूसरी शिफ्ट की जा सकती है. हम मस्जिद में बुत नहीं रख रहे, बल्कि मस्जिद शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं. ये देश और मुसलमानों के हित में है.

Similar News