प्यार का इजहार करने प्रेमी पहुंचा प्रेमिका की ससुराल, हो गई जेल

Update: 2018-02-08 13:01 GMT
लखनऊ - गुरुवार को प्रपोज डे के मौके पर लखीमपुर का एक प्रेमी गुलाब का फूल के साथ पर अपनी प्रेमिका के सामने अपने प्यार का इजहार करने उसके ससुराल पहुंच गया। मोहब्बत का ऐसा भूत चढ़ा कि आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका से खुलेआम मोहब्बत का इजहार कर दिया। लेकिन प्रेमिका ने उसे पहचानने से ही इंकार कर कर दिया। जिसके बाद प्रेमी ने अपने हाथ की नस काट ली। बखेड़ा बढ़ा और सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान प्रेमी को अस्पताल ले गई जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला सदर कोतवाली का है। अमेठी जिले का रहने वाला युवक अभिषेक एक लड़की से बेहद प्यार करता था. लड़की की शादी तीन साल पहले लखीमपुर हो गई। अभिषेक और उसकी शादीशुदा प्रेमिका की मोहब्बत शादी के बाद भी जारी रही। फोन पर बात होती, मैसेज शेयर होते, लेकिन मिल नहीं पाते थे। जिसके बाद रोज डे पर अभिषेक अमेठी से लखीमपुर आ गया। सीधे प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। जिसके बाद ससुराल में हंगामा हो गया। सबके सामने प्रेमिका ने अभिषेक की मोहब्बत ठुकरा दी। जिसके बाद अभिषेक आहत हो गया और उसने चाकू निकालकर अपने हाथ की नस काट ली। 
सदर कोतवाल अशोक पाण्डेय ने प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद अस्पताल से घायल अभिषेक को छुट्टी मिल गई। लेकिन प्रेमिका के ससुरालवालों की शिकायत पर अभिषेक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्यवाई होगी।बताया जा रहा है कि अभिषेक और महिला इलाहाबाद में एक साथ पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ पाटा उससे पहले प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कर दी। शादी के बाद भी अभिषेक अपनी प्रेमिका को बुला नहीं पाया।

Similar News