मुरादाबाद बिलारी। लखनऊ में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे। बिलारी के लोकप्रिय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान लखनऊ में चल रहे विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने से पूर्व सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान अपने अन्य विधायक साथियों के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। इसके अलावा विधानसभा में उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया उन्होंने कहा कि बिलारी क्षेत्र में मंडी समिति निर्माणाधीन पड़ी है और बिलारी नगर के शाहबाद रोड और संभल रोड के अलावा मुख्य हाईवे पर डिवाइडर का कार्य होना था जो अभी रुका हुआ है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर आवाज बुलंद की उन्होंने कहा कि हमारी बातों को नहीं माना गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे इसके अलावा उन्होंने अनेक विषय पर आवाज उठाई।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद