पाकिस्तान की ओर से सीमा पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कहते हैं कि शहादत खाली नहीं जाएगी, कोई हमारी तरफ आंख नहीं उठा सकता।
रक्षा मंत्री भी यही कहती हैं लेकिन आंख तो रोज उठ रही है। अगर आतंकवादी यह हाल कर रहे हैं तो जब पाकिस्तानी फौज आयेगी तो क्या हालत होगी। सपा सांसद ने कहा कि देश को कड़े निर्णय लेना चाहिए।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह सरकार बॉर्डर पर लाल आंख दिखाने की बात कहती है लेकिन तब चुप हो जाती है जब देश में बहुत बुरा हो रहा हो। उन्होंने सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर चुटकी ली थी।