अनियंत्रित मारुती कार ने बाइक सवार बहन-भाई को रौंदा- घायल

Update: 2018-02-03 15:10 GMT
मुरादाबाद बिलारी। मुरादाबाद से बिलारी की ओर आ रहे मोटरसाइकिल से बहन भाई को कुंदरकी के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए गश्त कर रही डायल यूपी 100 पुलिस घायलों को सीएचसी ले आई। जहां उपचार किया गया।
 शनिवार को सवेरे के समय लवली पुत्री विनय कुमार निवासी गुरहट्टी चौराहा मुरादाबाद इंटर की छात्रा है। जो अपने भाई पारस के साथ सेफनी के गोविंद इंटर कॉलेज से अपनी इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रही थी। तभी कुंदरकी पार करते समय पीछे से आ रही मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बहन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां गश्त कर कर रही डायल यूपी हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ले आई जहां उपचार किया गया पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी

Similar News