एम एस यूनिवर्सिटी में अचानक लगी आग : विजय तिवारी

Update: 2018-02-02 12:02 GMT
वड़ोदरा:एम एस यूनिवर्सिटी में अचानक लगी आग, , जानकारी मिलने के अनुसार पूर्व विद्यार्थी ने एम एस यूनिवर्सिटी के हेडऑफिश में पेट्रोल डाल कर आग लगाया,दस साल से मार्कसीट न मिलने से गुस्से में लगाया आगदोपहर समय अचानक आग लगने का पता उस समय लगा जब छात्राओ  ने कमरे में से धुआं निकलता देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फ़ायर फाइटर के जवान घटना स्थल पर मौजूद हैं

Similar News