वित्त मंत्री अरुण जेटली पांचवी बार आम बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री ने फैसला लिया है कि कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। वित्त मंत्री के कस्टम ड्यूटी के बढ़ाए जाने के फैसले से मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज महंगे होंगे।
मेक इन इंडिया के तहत सरकार नई कंपनियों को बढ़ावा देने में लगी है। इसलिए कस्टम डयूटी बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक आइटम के दाम भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि कंपनियां इन बढ़े हुए दामों को ग्राहकों से ही वसूलेगी।
दऱअसल ये सामान विदेश से आयात कि जाते हैं। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से इन उत्पादों को आयात करने पर लगने वाला खर्च बढ़ता है। इसलिए कंपनियां इन उत्पादों को सस्ता कर देती है।