तीन पत्नियों और 13 बच्चों के पिता ने गोलियां मारकर पत्नी की हत्या की

Update: 2018-01-27 07:50 GMT
मुरादाबाद - कटघर इलाके में एक्सपोर्ट फर्म के मालिक मोहम्मद अख्तर हुसैन ने शराब के नशे में अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी कि गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं हत्या के पीछे आरोपी एक्सपोर्टर का अपनी पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है। इस घटना में एक रहगीर को भी गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कटघर थानाक्षेत्र दस सराय चौकी के पास शिव नगर गली नम्बर एक निवासी अख्तर हुसैन एक्सपोर्टर है। उसकी उपर इंडिया एक्सपोर्ट फार्म है। उनकी तीन पत्नियां और 13 बच्चे है। पत्नी शमीम बेगम और इशरत जहां उपर इंडिया फर्म में रहते है, जबकि समरीन लाजपतनगर में रहती है। सीओ कटघर सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को इशरत जहां का बेटा अराफत पिता की कार से दोस्तों संग गजरौला गया था। वह शुक्रवार को वहां से लौटा, इस पर अख्तर ने नाराज होकर उसकी डांट लगा दी।
जिसको लेकर परिवार में झगड़ा चल रहा था। देर रात एक्सपोर्टर ने शराब के नशे में पहले तो पहली पत्नी से झगड़ा किया और उसके बाद लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान फर्म के बाहर चाय पी रहे एक युवक को भी गोली लग गयी। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कम्प मच गया और पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान एक्सपोर्टर की पत्नी की मौत हो गयी जबकि घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पुलिस ने अपर इंडिया फर्म के मालिक अख्तर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस भी हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह मान रही है। एक्सपोर्ट फर्म में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी अख्तर के पास से घटना में इस्तेमाल रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है। 

Similar News