नई दिल्ली : रोजाना पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमत में 20 पैसे का इजाफा हो रहा है, जिससे देश की आम जनता से लेकर सरकार भी परेशान है। अब महंगे पेट्रोल-डीजल से मोदी सरकार जनता को थोड़ी राहत दे सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेल मंत्रालय पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में और कटौती करने पर विचार कर रहा है। एक फरवरी को पेश होने वाले बजट के दौरान या फिर इसके बाद एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा हो सकती है।
यदि बजट 2018 में एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा होती है तो आम जनता को तत्काल राहत मिलेगी। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि की वजह से सस्ते तेल का दौर अब खत्म हो चुका है। अप्रैल 2014 से लेकर अब तक सरकार पेट्रोल पर 12 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13.77 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा चुकी है।
भारत जैसे शुद्ध आयातक देश पर क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार वृद्धि का आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि 410 अरब डॉलर का रिकॉर्ड विदेशी मुद्रा भंडार भारत को क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से कम से कम 9 महीने तक लड़ने में मददगार होगा।