पद्मावत मूवी का विरोध नही कर सकते तो कम से कम करने वालों का विरोध ना करे : निक्की पंडित
किसी भी जाती विशेष से विद्वेष करने वाले हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाती,धर्म से जुड़ा हो से विनम्र निवेदन है की अगर वो पद्मावत मूवी का विरोध नही कर सकते तो कम से कम अपनी संस्कृति,आन,बान,शान के लिए लड़ाई लड़ रही करणी सेना या ब्राह्मण मंच या जाट गुर्जर पटेल यादव कुर्मी दलित कुशवाहा या किसी भी जाती के व्यक्ति का विरोध ना करे।
में व्यक्तिगत रूप से किसी भी तरह की हिंसा का पक्षधर नही हूँ लेकिन किसी की माँ,बहन या पूर्वजो के चरित्र का गलत तरह से चित्रण किया जायेगा तो गुस्सा आना स्वभाविक हैं। सिन्धु घाटी सभ्यता के तौर तरीको से रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू हैं और रानी पद्मावती हर हिन्दू की पूर्वज हैं आप मानो या न मानो इससे कोई फर्क नही पड़ता इसलिए किसी भी तरह का व्यंग्य या कटाक्ष करके अपना मखोल खुद न बनाये।