बिलारी में थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद
मुरादाबाद बिलारी। कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह पहुंचे उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनको संज्ञान में लेकर उनका निराकरण किया इसके अलावा अनेक फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे तो उप जिलाधिकारी ने सभी को समाधान का आश्वासन देते हुए विदा किया इसी को लेकर के उन्होंने कहा कि हमारे होते हुए राजस्व विभाग या विद्युत विभाग या नगर पालिका या अन्य किसी विभाग की कोई भी समस्या है तो वह समाधान दिवस में आकर अवगत कराएं इसके अलावा कोई फरयादी हमारे कार्यालय पर भी आ सकता है इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह और सभी उपनिरीक्षक लेखपाल के अलावा नगर पालिका से खाद्य निरीक्षक सहित अनेको लोग मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद