बड्डूपुर इलाके में शुक्रवार सुबह 18 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश एक खेत में पड़ी मिली। मृतक घुंघटेर क्षेत्र के जमोलिया का निवासी सत्यवान था। परिजनों की मानें तो कुछ दोस्त गुरुवार शाम उसे घर से बुला कर ले गए थे। बाद में उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। उसकी लाश डफरपुर निवासी इंद्रेश के खेत में मिली। लाश पोस्टमार्टम के भेज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।