लखनऊ : सपा विधायकों ने आज सदन में धरना-प्रदर्शन कर बिजली दरों में की गई मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सदन से सड़क तक विरोध करेंगे। सपा विधायक मो० फहीम ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से महंगाई आसमान छू रही है। इस पर बिजली के दाम बढ़ाना जनता की कमर तोड़ना है। लिहाजा समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से इसका विरोध करेगी और बढ़ी बिजली दरों को वापस लेने की मांग करेगी। चाहे इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़े।