लखनऊ : मोहम्मद फहीम, विधायक बिलारी ने बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिए जाने और प्रदेश में बिगड़े कानून व्यवस्था को दूर कराने की बात रखी । सरकार से कहा पुराने सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया,जिसको नया कहा जाए।
विधानसभा सत्र का दुसरा दिन जैसे ही सुरुआत हुई, सपा विधायकों के विरोध और धरने पर बैठने से विधानसभा सत्र शुरू नहीं हो सका । सपा के सभी विधायकों ने सरकार से बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लिए जाने की एक स्वर में आवाज उठाई।