संत समाज सीएम योगी को लिखा अव्यवस्था पर पत्र,बोले अखिलेश सरकार ने संतो का किया सम्मान-जेपी यादव
इलाहाबाद। भाजपा पार्टी जो हिंदू के व देवी देवताओं के मुद्दो को चढ़ा बढ़ा कर बात करने वाली पार्टी है। लेकिन बड़ी बात उनके शासन मे संतजनों को सम्मान आदर नही मिल रहा है। माघ मेला में अव्यवस्था से नाराज हुआ इलाहाबाद में संत समाज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा संतो ने अव्यवस्था का शिकायती पत्र, संतो ने अखिलेश सरकार को बताया अच्छी सरकार
माघ मेला में मूलभूत सुविधाएं न शुरू होने पर नाराजगी,
संतो ने मुख्यमंत्री को दी गुजरात चुनाव से फुरसत के बाद माघ मेला पर भी ध्यान देने की नसीहत, मुख्यमंत्री को लिखी संतो की चिट्ठी पर हड़कंप, Liu से लेकर इंटेलिजेंस से तक संतो की नाराजगी पर रिपोर्ट,रामानंद सरस्वती की अध्यक्षता में लिखी गई संतो की ओर से मुख्यमंत्री को चिट्ठी देखना होगा क्या अखिलेश से अच्छी सुविधा उपलब्द्ध करा पाते है। की नही। ।