दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक 39 फीसदी मतदान

Update: 2017-12-14 07:07 GMT
गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 पांच बजे तक चलेगी। इस चरण में 93 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। गुरुवार को ठंड बढ़ने की वजह से शुरुआती कुछ घंटों में कम ही मतदाता मतदान के लिए घरों से निकले। दोपहर 12 बजे तक कुल 39 फीसदी मतदान हुआ। वडोदरा और आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की गईं। कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती के बूथ नंबर 115 से मतदान किया। इससे पहले वह अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेने भी गए। हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में अपना वोट डाला। इसके अलावा डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल ने भी मेहसाना के कड़ी में वोट दिया। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वोट डालने के बाद गुजरात के लोगों से बड़ी संख्‍या में मतदान की अपील की। गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरोबेन ने सुबह-सुबह मतदान किया। इसके अलावा पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के माता-पिता पूजा करते नजर आए।
गुजरात में 12 बजे तक 39 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।। पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोदरा के अकोला में वोट डाला। यहां से कांग्रेस के रंजीत चौहान और बीजेपी की सीमाबेन अक्षयकुमार मैदान में हैं।

Similar News