जौनपुर में खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो की मौत

Update: 2017-12-13 02:04 GMT
मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे रोडवेज बस के खड़े ट्रक से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा बस यात्री घायल हो गए। आठ यात्रियों की हालत गंभीर है। बस इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही थी। देर रात तक स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग राहत कार्य में लगे रहे। जिन लोगों को हल्की चोट लगी है और पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें दूसरी बसों से गोरखपुर भेजने का इंतजाम कराने में प्रशासन लगा रहा।
 राप्तीनगर डिपो की रोडवेज बस इलाहाबाद से सवारियों को लेकर मंगलवार की शाम गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। रात करीब साढ़े दस बजे जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे भारत गैस के सिलेंडर लादकर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से बस टकरा गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया।
  बस परिचालक रविकांत पांडेय और ट्रक के टायर में फंसी गिट्टियां निकाल रहे उसके चालक 30 वर्षीय रामसेवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को पास के सीएचसू पहुंचाया गया जहां से अफजल अंसारी, देवेश पांडेय, प्रिंस पांडेय, शशिकांत, धर्मवीर (सभी गोरखपुर), गाजीपुर के जईद अतहर, जौनपुर के ताड़टला निवासी प्रेम कुमार और जौनपुर के ही पानदरीबा निवासी बेचू लाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष केके मिश्रा और चौकी प्रभारी अरविंद यादव सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से गोरखपुर के लिए रवाना करने की कोशिश में जुटे रहे।

Similar News