लखनऊ मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में सपा पार्षदों का हंगामा, नारेबाजी

Update: 2017-12-12 10:02 GMT
लखनऊ मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में सपाइयों ने सीट न मिलने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा व भाजपा पार्षदों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लखनऊ मेयर का शपथ ग्रहण समारोह कानपुर रोड स्थित राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में हो रहा है। जिसमें नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना सहित यूपी सरकार के कई मंत्री व भाजपा नेता मौजूद हैं।
समारोह में सीट न मिलने पर सपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, भाजपाइयों ने भी उनके जवाब में नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामें की स्थिति बनी रही।
आपको बता दें कि शपथ लेने के साथ ही संयुक्ता भाटिया लखनऊ की पहली महिला मेयर बन जाएंगी।

Similar News