चर्चित फैय्याज हत्याकांड के आरोपी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, सनसनी

Update: 2017-12-11 15:50 GMT
रिपोर्ट- आसिफ 

सुलतानपुर। चर्चित फैय्याज हत्याकांड के आरोपी नगर पालिकाकर्मी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। नगर पालिका कर्मी तीन महीना पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। वह फैय्याज की दुकान के बगल अपनी कार बनवाने पहुंचा था। एसपी ने दिन-दहाड़े़ हुई इस हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया है।
कोतवाली नगर के विवेक नगर मोहल्ला निवासी दीपू तिवारी नगर पालिका विभाग में चतुर्थ क्लास कर्मचारी है। सोमवार की शाम वह तिकोनिया पार्क चैराहे के समीप एक दुकान पर अपनी कार बनवाने गया हुआ था। इसी दौरान उसे ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। कई गोली लगने से दीपू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर एसपी अमित वर्मा, सीओ नगर श्यामदेव, नगर कोतवाल सुरेश मिश्रा मौके पर पहुंच गए। दीपू चर्चित फैय्याज मर्डर केेस में मुख्य आरोपी था। दीपू जिस दुकान पर कार बनवा रहा था उसी के बगल फैय्याज की दुकान है। पुलिस अब सीसी टीवी कैमरे को खंगाल रही है। हालाकि पुलिस इस हत्याकांड में कई पहलुओं को जोड़कर छानबीन कर रही है।

 
अगस्त 2016 में दीपू ने फैय्याज को मारी थी गोली 

कोतवाली नगर अन्तर्गत डिहवा निवासी फैय्याज अहमद बीते एक अगस्त 2016 की रात करीब 10 बजे अपने तीन साथियों के साथ कार से अमहट इलाके मंे स्थित मुस्कान ढाबा पर खाना खाने गया था। खाने के आर्डर देकर सभी लोग बैठे थे। तभी स्विफ्ट कार सवार वहां पहुंचे और उसमें से एक फैय्याज के बगल बैठ गया था और सीट को लेकर तकरार शुरू हो गई थी। उसके बाद दीपू तिवारी, सभासद अनुराग श्रीवास्तव व रशिक सक्सेना ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर फैय्याज को मौत के घाट उतार दिया था। नगर कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।


तीन महीने पहले जेल से छूटा था दीपू

फैय्याज हत्याकांड में आरोपी दीपू तिवारी तीन महीने पहले बेल पर छूटा था। सूत्रों का कहना है कि दीपू ने फैय्याज के भाई से सुलह कर लिया था या फिर सुलह की बात चल रही थी। दीपू हत्याकांड के शक की सुई अब फैय्याज के भाई पर टिक गयी है।

एसपी बोले जल्द होगा खुलासा

पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की दीपू हत्याकांड का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। दीपू की फैय्याज हत्याकांड के बाद रंजिश चली आ रही थी। सभी पहलुओ पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News