मुरादाबाद । मुरादाबाद में शुक्रवार से शुरू हुआ तीन दिवसीय इज्तेमा का रविवार की दुआ के बाद समापन हो गया। शहर के लाकड़ी फाजलपुर में हो रहे इज्तेमा में दिल्ली मरकज के मौलाना अब्दुल मोमिन, मौलाना अब्दुल सत्तार, मौलाना जमशेद ने खास खिताब में अल्लाह और उसके रसूल के पैगाम के बारे में बताया।
सुबह फजर की नमाज के बाद खिताब शुरू हो चुका था। दुआ में शामिल होने के लिए हजारों का मजमा मैदान में पहुंच चुका था। सभी ने अल्लाह और उसके रसूल की सुन्नतों पर अमल करने का अहद किया। इसके साथ ही मुरादाबाद हलके से दूसरे स्थानों पर दीन की दावत के लिए तबलीगी जमात में लोगों ने नाम भी लिखवाए।