राहुल ने रैली से पहले श्रीरणछोड़जी मंदिर के किए दर्शन : विजय तिवारी

Update: 2017-12-10 06:46 GMT
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 दिसंबर को होनेवाली वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कई ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं। पीएम मोदी पालनपुर के रामपुरा चौकरी में सुबह सानंद के गिबपुरा, करोल और वडोदरा में जनसभा करेंगे।
मोदी की चार रैलियां
पीएम मोदी के साथ कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे जो निकोल, आनंद, अहमदाबाद, पेठापुर, जमालपुर, गांधीनगर और अन्य विधनसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
राहुल की भी चार रैलियां
उधर, अपनी चुनावी रैली की शुुरुआत से पहले रविवार को सबसे पहले राहुल गांधी खेड़ा दकोर के श्रीरणछोड़जी मंदिर में प्रार्थना के लिए पहुंचे। वे आज खेडा, बनाकांठा, अरावली और गांधीनगर में रैली को संबोधित करेंगे। शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 68 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की खबरें भी आयी। हालांकि, चुनाव आयोग ने ऐसी किसी घटना को खारिज कर दिया। 
इस चुनाव में दो मुख्य पार्टियां चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी पिछले 22 साल से सत्ता में है और पांचवीं बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर चुनाव जीतने के प्रयास में है।

Similar News