छात्रा को वॉट्सएप पर मेसेज भेजने वाला सिपाही निलंबित, SSP से की थी शिकायत

Update: 2017-12-10 03:14 GMT

जयपुरिया की छात्रा को वॉट्सएप पर मैसेज भेजने वाले सिपाही गौरव प्रकाश को एसएसपी ने शनिवार को निलंबित कर दिया। गोमतीनगर थाना में तैनात सिपाही पर लगे आरोपों की जांच गोमतीनगर सीओ दीपक कुमार सिंह को सौंपी गई थी। सीओ ने बताया कि उन्होंने सिपाही को दोषी पाते हुए निलंबन की संस्तुति की जिसके बाद कार्रवाई की गई। छात्रा ने नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार दोपहर जयपुरिया आए एसएसपी दीपक कुमार से अपनी पीड़ा बताई थी। भरे सभागार में उसने राजधानी पुलिस पर सवाल उठाए थे। छात्रा ने कहा था कि कॉलेज में डीजे नाइट के दौरान वह अपने दोस्त के साथ गोमतीनगर स्टेशन गई थी, जहां पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाना ले आई। उसे व दोस्त को कई घंटे बैठाए रखा। सिपाही की ‌शिकायत सुनकर एसएसपी दीपक कुमार अवाक रह गए थे और छात्रा को जांच का भरोसा दिलाया था।

छात्रा ने पुलिसकर्मियों को नियम-कानून के बारे में बताया तो वह अभद्रता करने लगे। उसे व उसके पिता को गालियां दीं। छात्रा को कुछ देर बाद थाने से छोड़ दिया गया, पर गौरव प्रकाश नाम के सिपाही ने उसके वॉट्सएप पर मेसेज भेजने शुरू कर दिया।  छात्रा का कहना था कि वह सिपाही को नहीं पहचानती लेकिन उसके वॉट्सएप पर लगी डिस्प्ले पिक्चर डाउनलोड कर रखी है। उसने एसएसपी को सिपाही की फोटो दिखाई, जिस पर उन्होंने सीओ गोमतीनगर को जांच सौंपी। शनिवार को सीओ ने सिपाही को दोषी पाते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी। एसएसपी का कहना है कि पुलिसकर्मियों को किसी को भी मेसेज या कॉल नहीं करनी चाहिए थी। यह सेवा नियमावली के विपरीत है इसलिए कार्रवाई की गई है। ऐसा कोई भी मामला आएगा तो दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Similar News