बीजेपी नेता पर 60 हजार की रिश्वत लेने का आरोप

Update: 2017-12-10 02:53 GMT
सिद्धार्थनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक बीजेपी नेता के ऊपर छेड़खानी के आरोपी का नाम एफआईआर से निकलवाने के लिए पीड़ित से 60 हजार रुपए लेने का आरोप लगा है. पीड़ित की सास ने जिले के मिश्रौलिया थाने में नेता के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दी है.
जिले के इटवा विधानसभा के एक व्यक्ति पर आरोप लगा है जिसका नाम राम मिलन है और ये खुद को बीजेपी का बूथ प्रमुख बताता है. इसके ऊपर थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी एक महिला ने तहरीर दी है कि उसके दामाद का नाम मुकदमे से निकलवाने के नाम पर इस बीजेपी बूथ प्रमुख ने 60 हजार रुपए ले लिए और उसका दामाद मुल्जिम भी बना हुआ है.
जब पीड़ित ने इस बीजेपी नेता से पैसा मांगे तो नेता ने उसे गाली दी. मामला अब पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी के जिला महामंत्री राजेश त्रिपाठी का कहना है कि बीजेपी का कार्यकर्त्ता ऐसा नहीं कर सकता. सारे आरोप निराधार है, जांच कराई जाएगी अगर ऐसा मामला आया है तो जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.

Similar News