पहले चरण में हुई 68% वोटिंग, 977 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद

Update: 2017-12-09 13:45 GMT
गुजरात विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया। पहले चरण में 182 में से 89 सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले शाम चार बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ था। पहले चरण में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाड, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में कुल 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 89 सीटों में से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीट है। एक सीट एनसीपी और एक जेडीयू के पास है जबकि बाकी बची दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

Similar News