जहां से मोदी तीन बार विधायक रहे, लेकिन इस बार खूबसूरत उम्मीदवार' की चर्चा
गुजरात की मणिनगर विधानसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा सीट रही है. प्रधानमंत्री यहां से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं लेकिन अब यहां से कांग्रेस उम्मीदवार की वजह से यह सीट चर्चा में है.
कांग्रेस ने मणिनगर विधानसभा सीट से 34 साल की मैनेजमेंट प्रोफेशनल श्वेता ब्रह्मभट्ट को मैदान में उतारा है. श्वेता ब्रह्मभट्ट ने ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल से मास्टर्स किया है. IIM बेंगलुरू से पॉलिटिकल लीडरशिप का कोर्स करने वाली श्वेता भारत और अमेरिका की कई मल्टी नेशनल कंपनियों में काम कर चुकी हैं.
महिलाओं को राजनीति के लिए जागरुक करना है: श्वेता ब्रह्मभट्ट
श्वेता की पूरी उम्मीद है कि मणिनगर जैसी मुश्किल सीट पर जीत उन्हीं की होगी. श्वेता कहती हैं कि गुजरात की राजनीति में महिलाओं का ज्यादा दखल नहीं है उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को राजनीति को लेकर जागरुक करना भी है. इस चुनाव में बीजेपी ने जहां 12 महिलाओं को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने सिर्फ 10 महिलाओं को मैदान में उतारा है.
श्वेता के राजनीति में आने की भी वजह दिलचस्प है. श्वेता बताती हैं कि कंपनी के लिए जगह लेने की कोशिश में हुई परेशानियां और भ्रष्टाचार ने उन्हें सिस्टम बदलने के लिए राजनिति में आने के लिए प्रेरित किया. श्वेता बताती हैं कि मुझे लगा कि अगर सामाजिक सरोकार का कोई काम करना है तो राजनीति से अच्छा कोई माध्यम नहीं है.
श्वेता के पिता भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं
श्वेता के पिता नरेंद्र भट्ट 40 साल से राजनीति में हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है लेकिन श्वेता का कहना है कि समाज को बदलने के लिए वो राजनीति में आई हैं
खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा
श्वेता ब्रह्मभट्ट किसी मॉडल की तरह दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी खूबसूरती की वजह से काफी चर्चित हो रही हैं. श्वेता का मानना है कि ये सब उन्हें फायदा पहुंचाएगा. श्वेता कहती हैं कि मुझे फेसबुक और व्हाट्सएप पर जुड़े रहने के लिए कई लोगों के मैसेज आए. लोगों को वो आदमी चाहिए जो उनके लिए काम करे.