NIA की टीम पर जानलेवा हमला, सिपाही को लगी गोली

Update: 2017-12-03 11:29 GMT

गाजियाबाद में आज  लुधियाना में आरएसएस नेता रविंद्र गुसाईं की हत्या में आरोपी मलूक को गिरफ्तार करने गई एनआईए और स्थानीय पुलिस टीम पर आरोपी के साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में यूपी पुलिस के एक जवान को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. वहीं हमले के दौरान आरोपी मलूक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है. इस हमले में पुलिस टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. बता दें, कि आरएसएस नेता के हत्या में शामिल 2 अन्य संदिग्ध बदमाशों को एनआईए की टीम पहले ही हिरासत में ले चुकी हैं.

वहीं मलूक पर हत्या आरोपियों को हथियार देने का आरोप है. जिसकी तलाश में गाजियाबाद, मेरठ पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने आज दबिश दी थी. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Similar News