लखनऊ की इस बहादुर महिला ने बदमाशों के छुड़ाए छक्के

Update: 2017-11-28 10:25 GMT

लखनऊ राजाजीपुरम की अनीता वर्मा ने रविवार रात अपनी बहादुरी से लूटपाट करने वाले बदमाश के छक्के छुड़ा दिए। वह पर्स छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश से भिड़ गईं। हाथापाई कर उन्होंने पर्स बचा लिया, लेकिन बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग गया। इस पर भी अनीता की हिम्मत नहीं टूटी और वह लुटेरे के पीछे दौड़ पड़ीं। करीब आधा किमी तक लुटेरे का पीछा कर उसे दबोच लिया। मोबाइल वापस लेकर उन्होंने लुटेरे की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। 

इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अनीता राजाजीपुरम सेक्टर 11 में रहती हैं। रविवार शाम वह खरीदारी करने टेंपो स्टैंड के पास के बाजार गई थीं। वहां से सामान लेकर पैदल ही घर की ओर चल दीं। शक्ति चौराहा के पास पीछे आ रहे बदमाश ने उनके कंधे पर लटका पर्स लूटने के इरादे से झपट्टा मारा। लेकिन चौकन्नी अनीता ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। बदमाश ने उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश की पर अनीता ने उसका हाथ नहीं छोड़ा और भिड़ गईं। दो मिनट तक सड़क पर उनकी लुटेरे से हाथापाई और छीना-झपटी होती रही। इसी बीच लुटेरे के हाथ में अनीता का मोबाइल आ गया। उसने मोबाइल फोन छीन लिया और हाथ छुड़ाकर भागने लगा। इस पर अनीता शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़ीं। करीब 500 मीटर पीछा कर उन्होंने लुटेरे को दबोच लिया। तब तक आसपास केे लोग भी आ गए। अनीता ने सबके साथ लुटेरे की पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाश हरदोई के अतरौली गोडवा गांव का आकाश द्विवेदी है। वह यहां कैंपबेल रोड पर किराये के मकान में रहता है और ई-रिक्शा चलाता है। छोटे-मोटे शौक पूरे करने के लिए वह छीना-झपटी और लूटपाट करता है। केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। है। बहादुर अनीता के लुटेरे से भिड़ने और उसे दौड़ाकर दबोचने की खबर मिलते ही मुहल्ले के लोग उनके घर पहुंच गए। सुबह से शाम तक लोग उन्हें बधाइयां देने आते रहे। अनीता ने बताया कि वह आस्था फाउंडेशन नाम से सामाजिक संस्था चलाती हैं। वह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की महिला शाखा की अध्यक्ष भी हैं।

Similar News