2010 के सेक्‍स वीडियो में नित्‍यानंद ही, फॉरेंसिक जांच से हुई पुष्टि

Update: 2017-11-23 11:15 GMT

नई दिल्‍ली : एक फॉरेंसिक जांच से इसकी पुष्टि हुई है कि 2010 के सेक्‍स वीडियो में स्‍वयंभू संत स्‍वामी नित्‍यानंद ही था। साल 2010 में यह वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर स्‍वयंभू संत को एक तमिल अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्‍था में देखा गया था। अब दिल्‍ली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री ने इसकी पुष्टि की है कि यह टेप सही है और इसमें नजर आने वाला शख्‍स स्‍वयंभू संत नित्‍यानंद ही है।

नित्‍यानंद पर यौन शोषण और दुष्‍कर्म का आरोप भी है। खबरों के मुताबिक, नित्‍यानंद के आश्रम प्रबंधन ने उसके अनुयायियों से एक नॉन-डिस्‍क्लोजर समझौते पर हस्‍ताक्षर करवाया था। बाद में उनका यौन शोषण किया जाता था, लेकिन नॉन-डिस्‍क्लोजर समझौते की वजह से अपने साथ होने वाली ज्‍यादतियों के बारे में बोल नहीं पाते थे।

Similar News