पद्मावती विवाद पर सीएम योगी बोले- दाल में कुछ काला, ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ सही नहीं

Update: 2017-11-20 07:02 GMT
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि विरोध करने वालों को पद्मावती फिल्म दिखाई जाए। ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ सही नहीं है। निर्माता विरोध करने वालों को फिल्म नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए लगता है कि दाल में कुछ काला है।
योगी सोमवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। वहीं, उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर कहा कि इसमें मध्ययस्‍थता कोर्ट के काम में बाधा है। इसका फैसला के कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही होगा।
वहीं, अक्सर अपने ट्वीट से सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने उन्हें जवाब दिया है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने उन्हें घर बैठे ट्वीट करने का मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार परिवारवादी व जातिवादी भ्रष्टाचार में लिप्त थी। इसलिए प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल था। हमने आठ महीने में कानून-व्यवस्‍था में काफी सुधार किया है। सपा सरकार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्होंने कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं।

Similar News