रंगे हाथ पकड़ा गया कोटेदार, सरकारी राशन की कालाबाजारी का आरोप

Update: 2017-11-14 09:57 GMT
कुशीनगर में आज गरीबों में बंटने वाले सरकारी राशन की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है. वहीं सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते दर पर मिलने वाले राशन को माफिया किस्म के कोटेदार बाजार में बेचकर मालामाल हो रहे हैं.
ताजा मामला तमकुही तहसील का है. जहां कृष्णा धर्मकांटे के पास 6 बोरा सरकारी राशन बेचते समय कोटेदार को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं सबसे चौंकाने वाली तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब सरकारी राशन पकड़े जाने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया लेकिन ना तो स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई खास रूचि दिखाई और ना ही विभागीय अधिकारी ही मौके पर पहुंचे.
मामला मीडिया में आने के बाद आनन-फनन में क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर रवि प्रताप सिंह ने कोटेदार का गोदाम सील करके स्टाक का वेरिफिकेशन के लिए विभाग के पास नोटिस भेजा है. लेकिन विभाग की मेहरबानी से कोटेदार बेखौफ होकर सरकार राशन की कालाबाजारी कर रहा था.

Similar News