एक्सप्रेस वे पर डायवर्जन के चलते उन्नाव में फिर हुआ हादसा

Update: 2017-11-12 09:26 GMT
उन्नाव - पिछले कुछ दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है। कुछ कोहरे की वजह से हो रहे हैं तो कुछ अन्य कारण भी हादसे का कारण बन रहे हैं। रविवार को एक्सप्रेस वे पर अधूरे सई नदी पुल के पास डायवर्जन पर सुबह के समय फिर हादसा हो गया।
एटा के थाना महरैरा के गांव नोलीपुर निवासी ट्रक चालक रमन (22) पुत्र गिरीश और कासगंज निवासी मंत्री (20) पुत्र मूलचंद्र दिल्ली से ट्रक में सेब लादकर आगरा एक्सप्रेस-वे से सिलीगुड़ी जा रहे थे।
सुबह तीन बजे औरास के पास सई नदी पुल के पहले दिए गए रूट डायवर्जन से पहले कोई संकेतक न होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक व परिचालक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पीएचसी पहुंचाया।

Similar News