रामपुर -दुकान से पहले सामान लेने के विवाद ने आज रामपुर में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें मारपीट के दौरान चाकू भी चला, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एकत्र हैं।
रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र में आज एक ग्रामीण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस विवाद में दो लोग घायल भी हैं। ग्राम लखना खेड़ा निवासी नन्हे सुबह दुकान पर सौदा लेने गया था, जहां गांव के ही अली अहमद पक्ष से उसका विवाद हो गया। अली अहमद पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चाकू लगने से नन्हे लहूलुहान हो गया। चीख सुनकर उसको बचाने आए बेटों चांद और इस्लाम पर भी हमला करके घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 52 वर्षीय नन्हे की मौत हो गई।