लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसों में वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि शिक्षिका समेत 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि इटौंजा के खोरिया गांव निवासी शिव बहादुर का बेटा चंद्रशेखर विकासन नगर निवासी अतुल दुबे का वैन चलाता था। शनिवार सुबह वह वाहन मालिक की करीबी इटौंजा के वार्ड नंबर पांच निवासी हेमा श्रीवास्तव को महाराज टीकन नाथ शिक्षा निकेतन मिसुपिपरी छोड़ने जा रहा था। कुम्हरावां रोड स्थित भिखारीपुर-महोना के पास उल्टी दिशा से आ रही बेकाबू डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार दोनों लोग घायल हो गए और चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से पुलिस घायलों को साढ़ामऊ अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने चालक रिंकू को मृत घोषित कर दिया। जबकि हेमा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में ले ली है। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा दो बच्चे हैं। पुलिस ने वैन मलिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि इटौंजा के वार्ड नंबर पांच निवासी रमजान का बेटा शफीक (30) टेलर था। शनिवार सुबह वह इटौंजा से माल लादकर टैंपो से लखनऊ जा रहा था। साढ़ामऊ अस्पताल के पास टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंपो में सवार शफीक समेत, विशाल, अंकिता, धर्मेंद्र, इटौजा निवासी हिना व सितापुर के रामपुर कलां निवासी रामनाथ, कमलापुर निवासी दीपू सहित 11 लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को साढ़ामऊ अस्पताल ले गई, जहां से शफीक ट्रॉमा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।